नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपायुक्त (स्पेशल सेल) संजीव यादव ने बताया कि आतंकवादी की पहचान बशीर अहमद के रूप में की गई है. उसके सिर पर दो लाख रुपये का ईनाम था. पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.
Also Read This:- पेट्रोल के दाम में वृद्धि पर लगा ब्रेक, डीजल के भाव भी स्थिर
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में जेईएम आतंकवादी गिरफ्तार :
बता दें कि सोमवार 13 मई को भी जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले से एक और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया था. जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हिलाल अहमद को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डोरू इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया था कि उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया और आतंकी अपराधों में उसकी सहभागिता की जांच की जा रही है.