रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब रांची को सीआरपीएफ के हवाले कर दिया गया है. लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जायेगा. सोमवार को राज्य के डीजीपी एमवी राव ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. वे अपने कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बात कर रहे थे. राव ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी. कानून से पंगा लेने वालों से पुलिस अपने स्तर से निपटेगी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने के लिए ही शहर को सीआरपीएफ को सौंपा जा रहा है.
एक सवाल के जवाब में डीजीपी राव ने कहा कि शहर में कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं.
संक्रमित इलाकों के लोगों को सावधान रहने की अपील
जिन इलाकों से ये मामले निकल रहे हैं, वहां के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. लोगों को सोशल डिस्टनसिंग बनाकर रखना होगा. उन्होंने अपील की है कि आपस में लोग 2 मीटर की दूरी अवश्य बनाकर रखें.
जांच के लिए खुद से आगे आएं
डीजीपी राव ने लोगों से यह भी अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति को लगता है कि वो किसी व्यक्ति से मिला है और जो संक्रमित है तो खुद से जांच के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति से घृणा न करें, आपसी भाईचारे को बनाये रखें.