राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने रविवार को तमिलनाडु में आतंकी संगठन बनाने की कोशिश के आरोप में 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में इन्हें सऊदी अरब ने भारत को सौंपा था। विशेष विमान से इन संदिग्धों को चेन्नई लाया गया और यहां के पूनामल्ली में एनआइए की विशेष अदालत में पेश किया गया। संक्षिप्त सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश सेंथूर पांडियन ने सभी आरोपियों को 25 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
दरअसल, एनआइए ने नौ जुलाई को तीन संदिग्धों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। ये संदिग्ध आतंकी चेन्नई और नागपट्टिनम जिले के रहने वाले थे। इनसे हुई पूछताछ के आधार पर शनिवार को दोनों शहरों के चार स्थानों पर छापेमारी की गई थी और इस्लामिक देश स्थापित करने के इरादे से देशभर में आतंकी हमले की तैयारी कर रहे एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था।
जांच में पता चला था कि ये भारत सरकार के खिलाफ जंग छेड़ने की साजिश रच रहे थे। इन दहशतगदरें ने अंसारुल्ला नाम का आतंकी संगठन बना रखा था। छापेमारी की कार्रवाई में नौ मोबाइल, 15 सिम कार्ड, सात मेमोरी कार्ड, 3 लैपटॉप, पांच हार्ड डिस्क, छह पेन ड्राइव, दो टैबलेट और तीन सीडी और डीवीडी बरामद हुई थीं। इसके अलावा तमाम मैग्जीन्स, बैनर्स, नोटिस, पोस्टर्स और किताबें भी बरामद की गई थीं।