जामताड़ा: कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी आज गोकुला, जिलिमटांड, धोबना आदिवासी टोला, दलित टोला चेंगायडीह के ग्रामीणों को राहत सामग्री का वितरण किया.
इस अवसर पर एडवर्ड स्कूल के सेक्रेटरी संतोष थॉमस और स्कूल प्रबंधन का भी बहुत बड़ा योगदान रहा. भारी भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखा गया और लगभग हजार लोगों को राहत सामग्री का पैकेट दिया गया.
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जनता ने सेवा करने के लिए विधायक चुना है तो अपने कर्तव्य का पालन बहूत ही इमानदारी से कर रहा हूं. मैं उनमें से नहीं हूं जो मुसीबत के समय घर में बैठ जाओ. कोरोना महामारी एक गंभीर बीमारी है और हमें इससे काफी एहतियात के साथ लड़ना है.
साथ ही साथ हमें यह भी ध्यान देना होगा की लॉकडाउन की वजह से गरीबों को खाने की दिक्कत ना हो. मौके पर विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों को कोविड-19 से बचने के लिए जरूरी उपाय बताएं और जागरूक किया. साथ ही उपस्थित लोगों के बीच दवाइयों के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया.