इंटरनेट सेंसेशन के तौर पर मशहूर डांसर सपना चौधरी का ‘जबर भरोट ‘ गाने पर जबरदस्त डांस किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लॉक डाउन में घर बैठे लोगों ने इस वीडियो का खूब लुफ्त उठाया है.
इस वीडियो को 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना चौधरी का स्टेज चारो ओर से दर्शकों से घिरा हुआ है. ऐसे में सपना चौधरी घूम घूम कर डांस कर रही है, कभी स्टेज के इस कोने में तो कभी उस कोने में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. डांस परफॉरमेंस देखकर कुछ दर्शक तो लगातार उनपर पैसे लुटा रहें है. इस वीडियो को 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
‘जबर भरोट ‘ गाने को गाया है देव कुमार देवा और शिनम कैथोलिक ने, म्यूजिक HSB रोहतक का दिया हुआ है जबकि इस गीत को लिखने वाले है मोनू सुरेठिया. सागा म्यूजिक प्राइवेट लिमिटेड बैनर तले इस गाने का निर्माण हुआ है.
आपको बता दें की भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी फिल्मों में धमाल मचाने वाली सपना चौधरी ने इस वीडियो में जबरदस्त जबर डांस किया है.