- कंपनी का कहना है कि ड्रोन 2.3 किलो का भार उठा सकता है
गैजेट डेस्क. दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने बुधवार को कहा कि कुछ महीनों में अपनी नई ड्रोन डिलीवरी सर्विस शुरू करेगी। कंपनी इस पर लंबे समय से काम कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेजन यह सुविधा जुलाई से शुरू करने जा रही है। अपनी नई ड्रोन डिलीवरी सर्विस के जरिए कंपनी पारंपरिक तरीके से सामान डिलीवर करने में आने वाली समस्याओं को दूर करना चाहती है। कंपनी ने इसे हाइब्रिड डिजाइन दिया है, जो वर्टिकली टेक ऑफ और लैडिंग करेगा, इसका एरोडायनामिक लुक इसे फिक्स्ड विंग ड्रोन से ज्यादा एफिशिएंट बनाता है।
2013 से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही कंपनी
- कंपनी का कहना है कि नया ड्रोन कम्प्यूटर विजन और मशीन लर्निंग तकनीक का इस्तेमाल करेगा। इस तकनीक के इस्तेमाल से ड्रोन लैंडिंग करते समय राह चलते लोगों के अलावा बिजली और कपड़े सुखाने वाले तारों को बचेगा।
- कंपनी का कहना है कि यह फुली इलेक्ट्रिक है, जो 24 किलोमीटर तक की उड़ान भरने में सक्षम होगा। यह 2.3 किलो वजनी सामान लेकर उड़ान भरने में सक्षम है, जो सिर्फ 30 मिनट में सामान की डिलीवरी करेगा। यह न सिर्फ फास्ट होगा बल्कि पर्यावरण को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएगा।
- अमेजन लंबे समय से ड्रोन डिलीवरी को लेकर काम कर रही थीं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने दिसंबर 2013 में इस तकनीक पर काम करना शुरू किया था। उस समय कंपनी के सीईओ जैफ बेजोस ने कहा था कि अगले 5 साल में ड्रोन डिलीवरी सेवा शुरू की जाएगी, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण इसमें काफी देरी होती गई।
- अभी भी कंपनी को कई सोशल और टेक्नोलॉजिकल खामियों से निपटने की जरूरत है जो इस तरह के ड्रोन में देखने को मिलती है, जैसे तेज आवाज और बारिश में डिलीवरी करना। भारत में भी डिलीवरी कंपनी जोमेटो ने स्पेशलाइज्ड ड्रोन सेंट्रिक स्टार्टअप कंपनी का अधिग्रहण किया है जो आने वाले सालों में अपनी खुद की सर्विस शुरू करेगी।