रांची: आज का पंचांग, आपका दिन शुभ (मंगलमय) हो.
●कलियुगाब्द……..5122
●विक्रम संवत्……2077
●शक संवत्………1942
●रवि….उत्तरायण
●मास…..बैशाख
●पक्ष…….शुक्ल
●तिथी….पंचमी
दोप 03.04 पर्यंत पश्चात षष्ठी
●सूर्योदय..प्रातः 05.56.16 पर
●सूर्यास्त..संध्या 06.52.06 पर
●सूर्य राशि…….मेष
●चन्द्र राशि…मिथुन
◆नक्षत्र……..आर्द्रा
रात्रि 01.28 पर्यंत पश्चात पुनर्वसु
●योग……..सुकर्मा
रात्रि 10.50 पर्यंत पश्चात धृति
●करण…….बालव
दोप 03.04 पर्यंत पश्चात कौलव
●ऋतु……….बसंत
●दिन……..मंगलवार
आंग्ल मतानुसार :-
28अप्रैल सन 2020 ईस्वी |
★ शुभ अंक……2
★ शुभ रंग…..सफ़ेद
अभिजीत मुहूर्त :-
दोप 11.58 से 12.49 तक ।
राहुकाल :-
दोप 03.36 से 05.12 तक ।
दिशाशूल :-
उत्तरदिशा – यदि आवश्यक हो तो गुड़ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
चौघडिया :-
प्रात: 09.11 से 10.47 तक चंचल
प्रात: 10.47 से 12.23 तक लाभ
दोप. 12.23 से 01.59 तक अमृत
रात्रि 08.11 से 09.35 तक लाभ ।
आज का मंत्र :-
।। ॐ महाबलाय नम: ।।
सुभाषितानि :-
राजा बन्धुर बन्धूनां राजा चक्षुरचक्षुषाम् ।
राजा पिता च माता च सर्वेषां न्यायवर्तिनाम् ॥
अर्थात :- जिनका कोई संबंधी नहीं, राजा उसका संबंधी है; वह अँधों की आँखें हैं, और न्याय से चलनेवाले लोगों का माता-पिता है.
आरोग्यं :-
धनिये का पानी पीने से फायदा :-
◆ खराब पाचन सही करे धनिया का पानी :- खराब पाचन को दूर करने के लिए धनिया बीज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका कारण यह है कि धनिया के बीज बोर्नियोल और लिनालूल यौगिक हैं जो पाचन प्रक्रिया में मदद करते हैं. धनिया बीज डायरिया से मुकाबला करने के लिए उपयोगी हो सकता है, जो बैक्टीरिया के कारण होता हैं, क्योंकि इसमें जीवाणुरोधी गुण हैं. इसके अलावा धनिए के ताजे पत्तों को छाछ में मिलाकर पीने से बदहजमी, मतली, पेचिश और कोलाइटिस में राहत मिलती है. इसके अलावा आप पेट की बीमारी में दो कप पानी में धनिये के बीज, जीरा, चाय पत्ती और शक्कर डालकर अच्छे से मिला ले. आपको एसिडिटी से आराम मिलेगा.
आज व कल विशेष :-
● 28 अप्रेल-आदि शंकराचार्य जयंती आज.
● 28 अप्रेल- संत सूरदास जयंती आज.
● 29 अप्रेल- श्री रामानुजाचार्य जयंती कल.