रांची: रांची जिले के तुपुदाना से एक साथ लगेज के साथ 24 विद्यार्थी सह पार्ट टाइम जॉब करने वाले चाईबासा जाने के लिए पैदल निकले हैं. सभी लोगों को खूंटी जिले के कालामाटी में पुलिस ने रोक रखा है.
विद्यार्थियों ने बताया कि वे तुपुदाना में किराये के मकान में रहते थे लेकिन मकान मालिक ने घर पर ताला लगा दिया. सभी को छत पर ही रात गुजारनी पड़ती थी. बारिश के कारण परेशानी होने लगी तो सभी लोगों ने पैदल ही चाईबासा जाने का निर्णय लिया.
पैदल चलते हुए कालामाटी चेकपॉइंट पर पहुंचे हैं. पुलिस ने सभी लोगों को कालामाटी चेकपॉइंट में रोक रखा है. विद्यार्थी सह पार्ट टाइम जॉब करने वाले सभी 24 लोग पैदल चाईबासा जाने की जिद्द पर अड़े हैं.