असम: असम की एक युवती ने देहव्यापार का पर्दाफाश कर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करवाया है. पीड़िता ने बताया कि उसे दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी देने के बहाने से बुलाया गया और देहव्यापार के धंधे में उतारा दिया. पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मौनी नाम की औरत उसे व 4 अन्य लड़कियों को फरवरी महीने में दिल्ली की एक कंपनी में काम करने के बहाने लेकर आई थी. दिल्ली पहुंचने पर महिला ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर उसको जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया. दो हफ्तों बाद उक्त औरत उसे चंडीगढ़ ले आई जहां कई दिनों तक उस से जबरन धंधा करवाया गया.
इसके बाद उसे डेराबस्सी सरस्वती विहार में बने एक फ्लैट में लाकर बंधक बनाकर बंद करके रखा गया. जहां से उसे 4 दिनों बाद मौका मिलने पर वह फरार हो कर डेराबस्सी पुलिस के पास पहुंची. पीड़ित युवती ने बताया कि उक्त औरत उस सहित अन्य लड़कियों से धंधा करवा पैसे कमाने का काम करती है. पीड़िता ने बताया कि पुलिस तक पहुंचने में डेराबस्सी निवासी व शिवसेना नेता आशा कालिया व ममता ने उसकी मदद की है. युवती ने बताया कि विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी. उसने बताया कि वह अकेली लड़की नहीं है बल्कि उस जैसी और भी लड़कियों को जबरन नौकरी के बहाने घर से लाकर देह व्यापार का धंधा करवाया जाता है. उसने बताया कि उसके गांव की ही चार अन्य लड़कियों को उसके साथ नौकरी के बहाने दिल्ली लाकर देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया है.
मामले के जांच कर रहे पुलिस के सहायक इंस्पेक्टर नरिंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की के ब्यान पर उक्त महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उक्त फ्लैट में छापा मारा गया. पीड़िता की शिनाख्त पर मौनी निवासी असम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी औरत मौनी को अदालत में पेश किया. अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस पूछताछ के दौरान असम से लाई अन्य लड़कियों के बारे में पता किया जाएगा जो उसने दिल्ली में किसके हवाले की है.