रांची: कोरोना वायरस के कारण लगाये गये लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों जरूरतमंदो के बीच सामाजिक संस्था “एक कदम राष्ट्र के नाम” लगातार पिछले 28 दिनों से गरीबों जरूरतमंदो के बीच भोजन उपलब्ध कराया .
संस्था के संस्थापक सदस्य सुरेश साहू ने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक हमारी संस्था जरूरतमंदो के बीच भोजन उपलब्ध कराता रहेगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण रोज कमाने खाने वाले मजदूर वर्ग के लोगों पर पहाड़ सा टूट गया है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से प्रभावित लोगों के साथ हमारी संस्था उनके साथ है. उन्होंने बताया कि हमारी संस्था रांची के दो स्थान गांव रेस्टोरेंट लोवाडीह और होटल राज रेजीडेंसी कचहरी चौक के समीप भोजन का शिविर लगाया गया ताकि उन क्षेत्र के भी प्रभावित लोगों के बीच भी भोजन उपलब्ध कराया जा सके.
उन्होंने बताया कि दोनों शिविरो में लगभग ढाई हजार लोग भोजन वितरण किया जा रहा था लेकिन कांटा टोली और लोवाडीह में कोरोना संक्रमित रोगियों के आने के कारण लोवाडीह वाला भोजन शिविर हमें मजबूरन बंद करना पड़ा लेकिन हमलोगों ने कचहरी वाला शिविर आज भी चला रहे हैं जिसमें सैकड़ों जरूरत मंदो के बीच भोजन वितरण किया जा रहा है. मंगलवार को भोजन वितरण में मुख्य रूप से जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार, बनमाली मंडल, संजय कुमार, जुगलकिशोर प्रसाद, राकेश कुमार, रीतिक राज, नागेश्वर जायसवाल, बलम साहू, हीरा प्रसाद, प्रदीप कुमार, उत्तम साहू, संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे.