कर्नाटक: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच कर्नाटक सरकार ने संक्रमण मुक्त 14 जिलों में लॉकडाउन में ढील देने का फैसला किया है और ग्रामीण उद्यमों को परिचालन शुरू करने की इजाजत दी है.
जिन 14 जिलों को लॉकडाउन में छूट दी गई है, वह चामराजनगर, कोप्पल, चिकमगलुरु, रायचूर, चित्रदुर्ग, रामनगर, हसन, शिवमोग्गा, हवेरी, यादगीर, कोलार, दावणगेरे, उडुपी और कोडागु हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक में अब तक कोरोना वायरस के 512 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है. कर्नाटक में इस महामारी के 193 लोग ठीक भी हुए हैं और राज्य में कोरोना 299 एक्टिव केस मौजूद हैं.
अब तक भारत में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 29435 लोग आ चुके हैं. देशभर में कोरोना वायरस के कारण अब तक 934 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 6868 लोग ठीक भी हुए हैं. एक व्यक्ति देश के बाहर चला गया है और अभी भी भारत में कोरोना वायरस के 21632 एक्टिव केस मौजूद हैं.