हजारीबाग: डीइओ लुदी कुमारी ने सरकारी और निजी सभी स्कूलों को पत्र लिख आदेश जारी किया है कि लॉकडाउन पीरियड में पुस्तकों की खरीद- बिक्री, वितरण आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध है.
इस आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कई स्कूलों की शिकायत मिली है कि लॉकडाउन में नियमों का उल्लंघन कर पुस्तकों की खरीद- बिक्री, वितरण आदि किया जा रहा है.
इससे भीड़ जुट रही है और कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की संभावना बढ़ सकती है. गर ऐसा करता कोई शिक्षण संस्थान पकड़ा गया, तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.