रांची: इंडिया यंग फाउंडेशन समाजसेवी युवाओं की संस्था, गत 33 दिनों से लगातार बस्तियों के गरीब एवं लाचार जो अपनी रोजी-रोटी प्रतिदिन मजदूरी जैसे कार्य करके कमाते हैं एवं अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, इंडिया यंग फाउंडेशन उनके लिए दिन रात काम कर रही है. जरूरतमंदों को खिलाने के हमारे लक्ष्य की ओर एक कदम और बढ़ाते हुए, इंडिया यंग फाउंडेशन ने खाना खिलाने की अपनी मुहिम को आगे ले जाने की पहल की और जरूरतमंदों को खिचड़ी और खाद्य पैकेट, वितरित किए.
मौसीबारी बस्ती, जगन्नाथपुर (450+), तेतर टोली बस्ती,जगन्नाथपुर (520+), गड़वाटोली बस्ती, कांटा टोली (200+), गितिलपिडी़ बस्ती, हटिया (175+), कलयाणपुर बस्ती, बिरसा चौक (200+), नायक मोहल्ला, हटिया (250+), अंबा टोली ,पुनदाग (200+), सोलंकी बस्ती, सिंहमोड (150+), खिचड़ी केंद्र पारिजात में, लालपुर (1422 +), एवं 15 अलग-अलग जगहों पर 75 लोगों में राशन का वितरण किया गया.
3600+ लोग आज रात भर पेट भरकर सोएंगे
वितरण में आर्यन दुदवानी, प्रतीक मोदी, राजीव थेपरा, राहुल,विवेक घोष, शर्मिला शर्मा, पल्लवी, कुमकुम, प्रवीण कुमार, रोहन, अनुराग, अंकित छापरिया, राहुल, सिद्धार्थ, दीपेश, आदि का सहयोग रहा.