रांची: राजस्थान कोटा में फंसे हुए झारखंड के छात्र वापस अपने घर को लौट रहे हैं. वह कोटा से झारखंड के लिए रवाना भी हो चुके हैं इस बीच पूर्वी जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने एक ट्वीट कर झारखंड के डीजीपी से स्टूडेंट के सुरक्षा के लिए आग्रह किया है.
बता दें कि जानकारी के अनुसार राजस्थान के कोटा में प्रतियोगी प्रति परीक्षाओं की तैयारी कर रहे 3000 से अधिक छात्र फंसे हुए हैं और वे इस लॉकडाउन में झारखंड घर वापस आना चाहते हैं.
विधायक सरयू राय ने अपने ट्वीट में डीजीपी झारखंड से कहा है कि कोटा से आ रहे छात्र-छात्राओं की सुरक्षित यात्रा के लिए झारखंड के डीजीपी से बात हुई. मैंने कहा कि आप बीच के राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी के डीजीपी से लिखित आग्रह करें कि इस राह पर पुलिस पेट्रोलिंग होती रहे और छात्र-छात्राओं की कठिनाई दूर हो. एक हेल्पलाइन भी जारी करें. वह ऐसा करेंगे.
कोटा से आरहे छात्र-छात्राओंकी सुरक्षित यात्रा के लिये झारखंड के डीजीपी से बात हुई.मैने कहाकि आप बीच के राज्यों राजस्थान,मध्यप्रदेश,युपी के डीजीपी से लिखित आग्रह करें कि इस राह पर पुलिस पेट्रोलिंग होती रहे और छात्र-छात्राओं की कठिनाई दूर हो.एक हेल्पलाइन भी जारी करें.वे ऐसा करेंगे.
— Saryu Roy (@roysaryu) April 28, 2020
विधायक सरयू राय के इस ट्वीट से स्पष्ट हो गया है कि झारखंड सरकार के पहल पर राजस्थान के कोटा में फंसे छात्र छात्राओं को घर वापस लाया जा रहा है और वे सभी वहां से रवाना भी हो गए हैं.
कुछ दिन पहले कोटा में फंसे झारखंड के छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया था कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के छात्र छात्राओं को बसों से वापस ले जाया गया उसी तरह से झारखंड सरकार भी उनके घर आने का इंतजाम कराए. कोरोनावायरस के संक्रमण और लोक डाउन के दौरान उन्हें कोटा में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
छात्र छात्राओं के इस आग्रह के बाद झारखंड सरकार की ओर से लगातार उन्हें कोटा से वापस लाने की पहल शुरू कर दी गई थी.
इधर सरयू राय के इस ट्वीट के साथ ही ट्विटर हैंडल पर लोगों ने उनसे आग्रह किया है कि राजमहल साहिबगंज के भी कुछ छात्र रांची में फंसे हुए हैं. रांची की स्थिति खराब होने के कारण सब परेशान हैं. कृपया करके सभी स्टूडेंट को राजमहल भेजने की कृपा करें.