रांची (बुंडू): बुंडू में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. कल तक जो राशन दूकानें खुली रहती थीं अब सभी दूकानदारों ने दुकान बंद कर लिया है.
बुंडू नगर पंचायत और आसपास की सभी सड़कों, गली-मोहल्लों में पूरी तरह सन्नाटा पसरा है. अब लोगों को बाजार से आलू, प्याज और सब्जियां तक नहीं मिल रही हैं. लोग अपने अपने घरों में लॉकडाउन हैं. बेवजह घूमने वाले लोग भी अब घरों में ही रहना ज्यादा मुनासिब समझ रहे हैं.
बुंडू के ताऊ इलाके को बांस-बल्ली लगाकर सील कर दिया गया है. संक्रमित के घरों के आसपास नगर पंचायत द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है. आस-पास के लोग अब जरूरी चीजों के लिए भी बाहर नहीं निकल रहे हैं.
स्थानीय लोगों का मानना है कि अब बुंडू का हर बड़ा छोटा, आम और खास सभी दहशत के कारण घरों में दुबके हुए हैं. कल तक पुलिस प्रशासन को लॉक डाउन का पालन करने के लिए जबरदस्ती करना पड़ता था. अब वे ही लोग बगैर पुलिस की सख्ती के घर में रहना बेहतर समझ रहे हैं.