पथरगामा/गोड्डा: कोविड 19 संक्रमण के इस दौर में कहीं ना कहीं आपसी सद्भाव व सहयोग की प्रवृत्ति लगातार लोगों के बीच देखने को मिल रही है. संवेदनशीलता के साथ लोग जहां एक दूसरे की मदद कर रहे हैं वहीं कई ऐसी संस्थाएं जो बगैर किसी सरकारी सहयोग के स्वयं बलबूते जरूरतमंदों को सहयोग कर रहा है. ऐसी ही एक युवाओं की संस्था पथरगामा के प्रगतिशील युवा संघर्ष समिति है.
प्रशासन से अनुमति के बाद 7 अप्रैल से संस्था के दर्जनों सदस्य अपने बीच चंदा इकट्ठा कर अब तक दर्जनों गांव के जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर रहे है. इस संस्था के संरक्षक साहित्यकार शिव कुमार भगत है उनके संरक्षण के संघ के अध्यक्ष शेखर सुमन, राजीव गुप्ता, प्रसनजीत सिंह,गोपाल कुमार, राजीव भगत, आशीष मंगल, आशीष बंटी, सोनू भगत, मुकुंद भगत, मनीष डालमिया, राजकुमार भग ,अमित विश्वकर्मा,सुजीत पंचा, छोटू साह, विक्की भग, मंतोष सोनी, रोहित टेकरीवाल, रुपेश भगत, सोनू कुमार, नागराज ,गोलू, पारस आपस में चंदा इकट्ठा कर प्रखंड क्षेत्र के पत्थरगामा, तुलसी किता, कमलडीहा, बोहा, खरियानी, तेलनी, कुरावा, कसीयातरी, पंजहार, सोनारचक, अमडीहा, रंगाटाड, पिपरा, योगनपहाडी, बाबूपुर, तेतरियाटीकर, चिलकारा आदि गांव में लगातार जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है.
जरूरतमंदों को 5 किलो चावल 5 किलो आलू 2 किलो प्याज वह 1 किलो दाल के अलावा मसाला सरसों तेल वह साबुन का पैकेट दिया जा रहा है. संग रक्षक शिव कुमार भगत का कहना है की मुसीबत कभी ना कभी आती है लेकिन इससे लोगों को कई तरह की शिक्षा भी मिलती है लोगों में सहयोग की भावना जागृत हुई है.