बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का आज मुंबई में निधन हो गया है. 53 वर्षीय अभिनेता इरफान खान ने आज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनका निधन पेट के संक्रमण की वजह से हुआ था. आपको बता दें कि बीते दिन अभिनेता इरफान खान की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. इसके बाद से उनको अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन आज अभिनेता ने अस्पताल में आखिरी सांस ली.
इरफान खान साल 2018 से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. अब आई खबरों के अनुसार इरफान खान के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सीधे वर्सोवा के कब्रिस्तान ले जाया गया जहां पर आज तीन बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उनके अंतिम संस्कार में किसी भी सेलेब्स को जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
सिर्फ 20 लोग ही उनके अंतिम संस्कार में शामिल हो पाए है. जैसे ही अभिनेता इरफान खान के निधन की खबर सामने आई वैसे ही उनके फैंस सहित बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई. आपको बता दें कि इरफान खान के निधन से पहले उनकी मां सईदा बेगम का निधन जयपुर में हुआ था.
लेकिन अपनी बीमारी और लॉकडाउन की वजह से वो अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. इससे अभिनेता परेशान थे इसके बाद से ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. इरफान खान हाई ग्रेड न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे.