रांची: प्रदेश कांग्रेस कमिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से आमजनों को राहत पहुंचाने का कार्य चालाया जा रहा है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव व झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी आर0पी0एन0 सिंह के निर्देशानुसार पूरे राज्य में जरूरतमंदों एवं गरीबों तथा बाहर फंसे छात्रों एवं प्रवासी मजदूरों को संगठन के माध्यम से सहायता पहुंचायी जा रही है.
प्रतिदिन कांग्रेस प्रभारी आर0पी0एन0 सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रामेश्वर उरांव एवं विधायक दल नेता आलमगीर आलम से राज्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हैं और उसी अनुरूप प्रदेश से लेकर गांव तक सहायता पहुंचाने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से खाद्य सामग्री तथा पका हुआ भोजन की व्यवस्था की जाती है.
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि एक तरफ सरकार राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संस्थाएं, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनें लगातार लोगों की सेवा कर रही है.
वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता घरों में कैद होकर सिर्फ बयानबाजी और समाज को विखंडीत करने की राजनीति कर रही है. आपदा के इस भीषण संकट में दिनभर विश्राम करने के बाद भाजपा के नेता शाम को पत्र लिखकर अपनी जिम्मेदारियों से मुक्त हो जाते हैं.
राहत निगरानी समिति के सदस्य प्रदीप तुलस्यान, आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ0 राजेश गुप्ता आज पूर्वाहन 11ः30 बजे से संध्या 06ः00 बजे तक कांग्रेस भवन कंट्रोल रूम से आमजनों की समस्याओं का समाधान संबंधित अधिकारियों के माध्यम से कराया.