रांची: केंद्रीय गृहमंत्रालय द्वारा दूसरे राज्यों में फंसे छात्र-छात्राओं और मजदूरों को वापस लाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक सेवा के 15 वरिष्ठ अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है और उन्हें आवश्यक तैयारियां का निर्देश दिया गया है.
इस संबंध में बुधवार को गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है. ये नोडल पदाधिकारी झारखंड के विभिन्न राज्यों में फंसे बच्चों और मजदूरों वापस लाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अमरेंद्र प्रताप सिंह को महाराष्ट्र में फंसे बच्चों और प्रवासी मजदूरों से संपर्क की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
इसी तरह से अविनाश कुमार को तमिलनाडु और मध्यप्रदेश, अजय कुमार सिंह को कर्नाटक, असम और गोवा, हिमानी पांडेय को राजस्थान, दादर नगर हवेली, दमन व द्वीव, मेघालय, अनुराधा पटनायक उत्तर प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, राहुल शर्मा को तेलगांना, विनय कुमार चौबे को दिल्ली, राहुल पुरवार को ओड़िशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूजा सिंघल को पंजाब, अमिताभ कौशल को पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, लद्दाख, अबु बकर सिद्दीक पी. को केरला, प्रवीण कुमार टोप्पो को चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, बिहार और हरियाणा को प्रशांत कुमार तथा के. कवि कुमार को मणिपुर, मिजोरम, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, अंडमान निकोबार व लक्ष्यदीप की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
सभी नोडल पदाधिकारी एपी सिंह और मुख्य सचिव के मार्ग निर्देशन में कार्य करेंगे.