नई दिल्ली: बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने बयान जारी करते हुए कहा है कि जिस तरह सरकार ने देश के 50 बड़े धन्नासेठों का 68 हजार करोड़ रूपया माफ किया है. उसी तरह देश के अन्नदाताओं, छात्रों और बेरोजगारों का भी कर्जा माफ करे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ललन कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं, उनको फसल का सही दाम नहीं मिल पाया है, पान, फूल, सब्जियों की खेती करने वालों का हाल बहुत खराब है, बेमौसम बारिश, ओले की वजह से गेहूं किसानों को भी नुकसान हुआ है.
छात्रों की व्यावसायिक शिक्षा अधूरी रह गई है. काम धंधा बंद होने की वजह से छोटे कारोबारी बर्बाद हो गए हैं. नौकरीपेशा लोगों की नौकरियां छिन गई हैं. ऐसे हालात में सरकार को किसानों, छात्रों, कामगारों का लोन माफ कर उन्हें राहत देनी चाहिए.