-
रामनवमी संरक्षण समिति के हैं कोषाध्यक्ष, जन-जन तक पहुंचा रहे आपदा आहार
हजारीबाग: कम उम्र में ही सामाजिक कार्यों और जनसेवा में उतरने वाले युवा अजय कुमार साव लॉकडाउन में कटकमसांडी की खुटरा पंचायत के जरूरतमंदों के लिए मसीहा बन गए हैं. वह हर दिन गरीब, असहाय लोगों के बीच अपनी खर्च से राशन सामग्री बांट रहे हैं.
अपनी टीम के लोगों धनेश्वर साव, नांदो साव, रामेश्वर राणा, आदित्य साव, अबोध साव, सुबोध साव, अंजन कुमार, गुलाब साव, जगदीप राणा, संजय साव, प्रतीक राणा, सरिता देवी, संगीता देवी, युवराज मोनू, नेमीचंद राम, रामू राम, लालधारी गोप आदि के साथ मिलकर जनजागरुकता अभियान भी चला रहे हैं.
लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने, जरूरत पड़ने पर मास्क या चेहरे को गमछा से ढंककर जाने की जानकारी दे रहे हैं. वहीं मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स आदि भी यथासंभव बांट रहे हैं.
पंचायत में वर्षों से लोगों की सेवा करने वाले रामनवमी संरक्षण समिति के कोषाध्यक्ष अजय कुमार साव संगठन में भी मजबूत भागीदारी निभा रहे हैं. उनके नि:स्वार्थ भाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछली बार पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में उनकी पत्नी को समान मत मिलने पर उन्होंने प्रतिद्वंदी को बगैर स्वार्थ के पद की कमान सौंप दी थी.