रामगढ़ (गोला): गोला में पिछले दिनों ओलावृष्टि से फसलों का काफी नुकसान हुआ है. इस पर विधायक ममता देवी गंभीर है. विधायक के निर्देश पर गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार महतो एवं किसान मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मुकेश कुमार महतो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है.
आवेदन में किसानों का ओलावृष्टि से हुई क्षतिपूर्ति की मांग की गई है. कमलेश ने कहा कि किसान अन्न उपजाते है, तभी हमलोगों का पेट भरता है. किसान कर्ज लेकर खेती कर रहे है.
ओलावृष्टि से किसानों के समक्ष घोर विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. सारा का सारा फसल चौपट हो गया है. जल्द इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.