वर्ल्ड कप के सेमीफाईनल में भारतीय टीम के हार कर बाहर होते ही, पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी के रिटायरमेन्ट लिए जाने की चर्चा काफी तेज हो चली है। हालांकि इसपर अभी तक धौनी की ओर से कोई बयान नहीं आया है। इन दिनों इस बात की चर्चा है कि माही अपने रिटायरमेन्ट के बाद सियाचिन में पोस्टिंग चाहते है। महेन्द्र सिंह धौनी भारतीय सेना के टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेन्ट के मानद पद पर होने के साथ- साथ पैराट्रूपर भी है। पद्मभूषण से सम्मानित माही कई मौकों पर सेना के प्रति अपने जज्बे को प्रदर्शित भी कर चुके हैं।
Also Read This : झामुमो विधायक प्रदीप यादव की बढ़ी मुश्किलें… हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की
इस विश्वकप में भारतीय टीम की हार के बाद से ही आलोचना झेल रहे धौनी ने ये अभी तक स्पष्ट नहीं किया है कि वो अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से कब सन्यास ले रहे हैं, लेकिन इस बात की चर्चा जोरों पर है, कि माही जल्द ही हमारे जवानों के साथ सियाचिन पर देश सेवा करते नजर आएंगे।