1 मई मजदुर दिवस, आज का दिन पुरे विश्व में सभी मजदूरों के लिए समर्पित है. आज के ही दिन काम करने के लिए 8 घंटे का समय तय किया गया था. आज ही स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी. आज के ही दिन महाराष्ट्र और गुजरात दो अलग राज्य बनाये गए थे.
आइए जाने 01 मई को भारत और विश्व में क्या क्या महत्वपूर्ण घटनाएं घटी. यानी 01 मई को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं जो इतिहास के पन्नो में हमेशा हमेशा के लिए दर्ज हो गई. आज के दिन किन किन महापुरुषों का जन्म हुआ था. आज के दिन किन महत्वपूर्ण वयक्तियों की मृत्यु हुई. और आज का दिन क्यों है खास.
Also Read This:-World Labor’s Day: 1 मई मजदूर दिवस( May Day 2020 ) का इतिहास और महत्व
01 मई का इतिहास (01 मई की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाये)
- 1886– अमेरिका के शिकागो में कामगारों के लिए काम के घंटे तय करने को लेकर हड़ताल, मजदूर दिवस मनाने की शुरुआ.
- 1897–स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना क.
- 1908– प्रफुल्ल चाकी ने मुजफ्फरपुर बम कांड को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मार.
- 1914–कार निर्माता फोर्ड वह पहली कंपनी बनी जिसने अपने कर्मचारियों के लिए आठ घंटे काम करने का नियम लागू किय.
- 1923– भारत में मई दिवस मनाने की शुरुआत.
- 1925 – अखिल-चीन फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियनों की आधिकारिक तौर पर स्थापना की गई थी.
- 1927 – यूनियन लेबर लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की स्थापना अमेरिकी फेडरेशन ऑफ लेबर द्वारा की गई थी.
- 1930 – बौना ग्रह प्लूटो आधिकारिक तौर पर नामित किया गया था.
- 1931 – एम्पायर स्टेट बिल्डिंग न्यूयॉर्क शहर में बनकर तैयार हुई थी.
- 1945 – द्वितीय विश्व युद्ध: लाल सेना के अग्रिम के बाद डेममीन में एक बड़े पैमाने पर आत्महत्या में 2,500 लोग मारे गए थे.
- 1945 – द्वितीय विश्व युद्ध: युगोस्लाव पार्टियों ने ट्राएस्टे को मुक्त किया था.
- 1950 – गुआम संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रमंडल के रूप में आयोजित किया गया था.
- 1956 – जोनास साल्क द्वारा विकसित पोलियो टीका जनता के लिए उपलब्ध कराई गई थी.
- 1957 – एक विकर्स वाइकिंग एयरलाइनर इंग्लैंड के हैम्पशायर में दुर्घटनाग्रस्त होने पर 24 लोग मारे गए थे.
- 1974 – अर्जेंटीना के आतंकवादी संगठन मोंटोनरोस को राष्ट्रपति जुआन पेरोन द्वारा प्लाजा डी मेयो से निकाल दिया गया था.
- 1983 – सिडनी मनोरंजन केंद्र खोला गया था.
- 1994 – इमोला में सैन मैरिनो ग्रैंड प्रिक्स की अगुआई करते हुए तीन बार फॉर्मूला वन विश्व चैंपियन एरटन सेना दुर्घटना में मारे गए.
- 1995 – क्रोएशियाई युद्ध स्वतंत्रता: क्रोएशियाई बलों ने ऑपरेशन फ्लैश लॉन्च किया था.
- 1999 – 1924 में गायब होने के बाद ब्रिटिश पर्वतारोही जॉर्ज मैलोरी का शरीर माउंट एवरेस्ट पर पाया गया था.
- 2002 – ओपनऑफिस.org ने सॉफ्टवेयर का पहला संस्करण 1.0 जारी किया था.
- 2009 – स्वीडन में समान लिंग विवाह वैध किया गया था.
01 मई को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति (01 May Famous People Birth)
- 1910 – वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा केरल और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल निरंजन नाथ वांचू का जन्म हुआ था.
- 1913 – प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्म अभिनेता बलराज साहनी का जन्म हुआ था.
- 1920 – प्रसिद्ध गायक मन्ना डे का जन्म हुआ था.
- 1955 – भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा व्यपारी आनंद महिंद्रा का जन्म हुआ.
01 मई को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन (Famous Persons Death on 01 May)
- 1888 – स्वतन्त्रता सेनानी प्रफुल्लचंद चाकी का निधन हुआ था.
- 2004 – ‘भारतीय जनता पार्टी’ के प्रसिद्ध नेता तथा उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम प्रकाश गुप्ता का निधन हुआ था.
- 2008 – गांधीवादी विचारधारा से जुड़ी हुईं प्रसिद्ध महिला सामाजिक कार्यकर्ता निर्मला देशपांडे का निधन हुआ था.
01 मई को हुए महत्त्वपूर्ण उत्सव और दिवस (Important Festival and Days on 01 May)
- विश्व श्रमिक दिवस
- महाराष्ट्र स्थापना दिवस
- गुजरात स्थापना दिवस
30 अप्रैल का इतिहास
29 अप्रैल का इतिहास
28 अप्रैल का इतिहास
27 अप्रैल का इतिहास
26 अप्रैल का इतिहास
25 अप्रैल का इतिहास
24 अप्रैल का इतिहास
23 अप्रैल का इतिहास
22 अप्रैल का इतिहास
डिस्क्लेमर: सभी घटनाक्रम अलग अलग किताबो, और कई वेबसाइट से संकलित किया गया है. इसमे त्रुटि की संभावना बहुत कम है. फिर भी हम सौ फीसदी सटीकता का दावा नहीं करते. किसी प्रकार की त्रुटि हो तो आप हमें admin@bnnbharat.com पर मेल करें या 7294004222 पर व्हाट्सएप्प करें.
Related search terms:- 0 May Major Events Happened in History, 01 May History in Hindi, 01 May in Indian History, May 01 in World History
Explore more:- Famous Person, Wars, Freedom Fighters, Awards, Freedom Fighters, Discovery, Important Days