रांची: गुरुवार को कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ते हुये रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग पंहुच गया है. आज शुक्रवार से कोरोना का जांच भी प्रभावित हो सकता है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मिले तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज रिम्स का ही कर्मचारी है, जिसकी उम्र 44 वर्ष बतायी जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार तीसरा पॉजिटिव मरीज रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग का टेक्निशियन है.
माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हर दिन सैंकड़ों कोरोना सैंपल की जांच की जाती है. अब इस विभाग में संक्रमण मिलने से दहशत का माहौल है.
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है.
बात दें की इससे पहले रिम्स के प्रसूती विभाग में एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी.
वहीं रिम्स के औषधी विभाग में भर्ती एक मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद लालू प्रसाद पर भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा था. लेकिन लालू प्रसाद का कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया.
लालू का इलाज करने वाले डॉक्टर उमेश प्रसाद के वार्ड में भर्ती मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई थी.