नई दिल्ली: बड़ी खबर आ रही है कि लोकपाल जस्टिस अजय कुमार का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया है.
अजय कुमार दिल्ली ऐम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती थे जहां इनका इलाज चल रहा था.
इलाज के क्रम में आज शाम कोरोना संक्रमण से इनकी मौत हो गई है.
अजय कुमार त्रिपाठी को पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जयप्रकाश नारायण एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. शनिवार को 62 साल के रिटायर्ड जस्टिस अजय कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
अजय कुमार त्रिपाठी बिहार के रहने वाले थे. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का पद भी संभाल चुके थे. अप्रैल महीने में वो बीमार पड़ गए. सांस की तकलीफ बढ़ने पर उनका सैंपल लिया गया. जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाए गये. एम्स में उन्हें शिफ्ट किया गया. यहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. पिछले कई दिनों से उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी. आज उन्होंने आखिरी सांस ली.
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या लॉकडाउन के बावजूद भी बढ़ती जा रही है. 37,776 लोग कोरोन संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 1,223 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि रिकवरी 26.52 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2,411 केस सामने आए हैं. जबकि 71 लोगों की मौत हो चुकी है.