नई दिल्ली: लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृहराज्य पहुंचाने के लिए उनसे किराया वसूलने को लेकर रेलवे और केंद्र सरकार विवादों में घिर गई हैं. मजदूरों से किराया वसूलने को लेकर हो रही भारतीय रेलवे और सरकार की आलोचनाओं के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बयान सामने आया है कि श्रमिकों से किराया नहीं वसूला जाएगा. हालांकि फिलहाल इसपर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल के कार्यालय में मेरी बात हुई है. प्रवासी मजदूरों का 85 प्रतिशत किराया केंद्र सरकार देगी और 15 प्रतिशत किराया राज्य सरकार. प्रवासी मजदूर मुफ्त में जाएंगे. विभाग इसका आधिकारिक ऐलान करेगा.’