बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज: बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र में लाॅकडाउन के दौरान केन्द्र सरकार के गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर बरहरवा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी चंदन कुमार सिंह ने नगर पंचायत के रेलवे क्रासिंग के स्थित अजय किराना भंडार बंद करवाते हुए, उसे सील कर दिया.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह ने कहा कि जो भी दुकानदार केन्द्र सरकार का गाइडलाइन एवं लाॅकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
इस मौके पर बरहरवा थाना के ASI भुषण धोबी एवं पुलिस के जवान मौजूद थे.