जमशेदपु: देश में कोरोना संकट से बचने के लिए किए गए लॉकडाउन के तीसरे चरण में 17 मई तक सब बंद है. इस बीच झारखंड में प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों के आने का सिलसिला जारी है. उधर झारखंड में भी आगामी 17 मई तक लॉकडाउन की मियाद बढ़ा दी गई है, राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई छुट नहीं दी जा रही है.
अगर कोल्हान की बात करें तो तीनों जिला अबतक ग्रीन जोन में है. लेकिन राज्य सरकार के फैसले के साथ ही जिला प्रशासन लॉकडाउन में किसी प्रकार की छूट देने के मुड में नहीं नजर आ रहे है. वहीं जमशेदपुर शहर में कुछ दुकानदारों द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन कर जैसे ही अपनी दुकानों को खोला गया. जमशेदपुर अक्षेस की टीम ने दुकान पहूंचकर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में सिगरेट, गुटखा, पानमसाले बरामद कर सारे नशीला पदार्थों को जब्त कर लिया गया. उधर अक्षेस की कार्रवाई के बाद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया. फिलहाल अक्षेस की ओर से जब्त सामानों की सूची तैयार की जा रही है.
उधर इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि अधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की गई है. वैसे लॉकडाउन में देश के अलग अलग कोने में फंसे मजदूर और छात्रों का आना शुरू हो गया है. सूचना मिली थी पान दुकान में काफी मात्रा में गुटका, तम्बाकू जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री जारी है. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया. फिलहाल इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में हड़कंप मंच गया है.