राजस्थान (जयपुर): प्रदेश में कोरोना संकट से जूझ रहे प्रदेश में रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ रही है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वंय शासन प्रशासन की मॉनिटरिंग के साथ पत्रकारों को सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबंधन की जानकारी प्रतिदिन स्वंय वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए दे रहे है. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में पत्रकारों द्वारा सरकार के प्रबंधन और मुख्य प्रतिपक्ष पार्टी भाजपा के नेताओं राज्य से केन्द्र में मंत्रियों के द्वारा लगाए जा रहे आरोपों का जवाब भी खुलकर देते है.
पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपके कोरोना प्रबंधन की कई दफा प्रशंसा कर चुके है यहां तक कह चुके है कि राजस्थान के प्रबंधन को अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी देखना चाहिए पर राज्य के केन्द्र में मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा में उपनेता राजेन्द्र राठौड़, सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी, मालवीय नगर विधायक पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ प्रतिदिन सरकार के प्रबंधन की आलोचना में कहते है कि जनता को जितनी राहत सरकार के माध्यम से पहुंचनी चाहिए वो नहीं पहुंच रही है ना ही सरकार संक्रमितों को ढुढनूे में गति दिखा रही है.
इस प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बड़ी सादगी से बोलते हुए कहा कि कोरोना संकट पूरे देश के साथ दुनिया में कोहराम मचाये हुए है ऐसे में मेरी प्रतिपक्ष के नेताओं को सलाह है कि वक्त राजनीति करने का नहीं सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना भगाने का है. वे यही नहीं रूके प्रतिपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि थोड़ा रूक जायें कोरोना संकट खत्म होने के बाद राजनीति करने के लिए वही घोड़ा वही मैदान होगा.