अहमदाबाद: गुजरात में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या तो पहले से ही डरा कर रखी थी. लेकिन अब लगातार हो रही मौतें भी डराने लगी है. पिछले सिर्फ तीन दिनों में कोरोना से 76 लोगों की जान चली गई है. गुजरात में संक्रमण से हुई 290 लोगों की मौत की संख्या से यह संख्या एक चौथाई से भी थोड़ी सी ज्यादा ही है. रविवार को सारे रिकार्ड टुटे और एक ही दिन में 28 लोगों की मौत हुई.
लगातार तीसरे दिन गुजरात में आंकड़े बढ़े. इस प्रकार तीन दिन में कोरोना के कुल 76 मरीजों की मौत हो गई है. 23 मार्च से 3 मई तक राज्य में कोरोना के 290 मरीजों की मौत हुई. राज्य के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. जयंती रवि ने कहा कि ‘रविवार को जिन 28 लोगों की मौत हुई, उनमें से 24 लोग और भी बीमारियों से ग्रसित थे.’ 28 में से 23 लोग अहमदाबाद के, दो सूरत के और एक-एक सूरत, आनंद और गांधीनगर के रहने वाले थे.
अभी तक गुजरात के 33 में से 31 जिलों में कोरोना के मामले मिले हैं. इसी बीच गुजरात के डीजीपी शिवानंदर झा ने कहा कि पुलिस कंटनमेंट जोन में लोगों के आने-जाने को रोकने की योजना बना रही है. इसके लिए एक ही एंट्री-एग्जिट पॉइंट बनाया जाएगा. साथ ही छह बड़े जिलों और नगर पालिका इलाकों में लॉकडाउन के नियमों में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं दी जाएगी. अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, गांधीनगर और भावनगर के निगम क्षेत्र के अलावा बोताड़, बोपाल, खम्भात, बारेजा, गोधरा और उमरेठ के नगर पालिका क्षेत्र में कोई भी छूट नहीं होगी.