जमशेदपुर: पूरा देश के साथ झारखंड में भी कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए तीसरे चरण का लॉकडाउन 17 मई तक जारी किया गया है. वहीं जमशेदपुर शहर में लोग खुलेआम सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे. सुबह से ही शहर के लगभग सभी सड़कों पर छोटी- बड़ी गाड़ियों का परिचालन देखने को मिला.
ऑनड्यूटी पुलिसकर्मियों को चैकिंग पॉइंट में काफी मशक्कत करनी पड़ी. लोग किसी ना किसी बहाने से घरों से निकल रहे, लेकिन लॉकडाउन के कारण शहर के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे.
बता दें कि सुबह के वक्त कई इलाकों में ढील दिया गया, जिसका फायदा उठाने शहरवासी सड़कों पर निकल पड़े. वहीं मानगो पुल से साकची की ओर आने वाली वाहनों की लंबी कातर देखने को मिला, जो निश्चित तौर पर शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता.
वहीं मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस हरकत में आयी. बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों को वापस घर भेजा गया, लेकिन शहर के सड़कों का जो नजारा आज दिखा उसे देख लग रहा है कि शहरवासी कहीं न कहीं खतरनाक कोरोना वायरस को दावत दे रहे है.
उधर, पुलिस तप्ती धूप और पानी के बीच लगातार ड्यूटी में तैनात रहकर लोगों की सेवा में लगी हुई है. बार-बार लोगों से घरों में रहने की हिदायत दे रही है, लेकिन लोग समझ नहीं पा रहे और कुछ ना कुछ बहाना बनाकर घर से निकल रहे. निश्चित तौर पर कोरोना जैसे महामारी से बचाओ का शुभ संकेत नहीं कहा जा सकता.