बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज: कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन कई कदम उठा रहा है. राज्य सरकार के निर्देशनुसार जिला प्रशासन बाहरी राज्यों से झारखंड वासियों को झारखंड वापस ला रहा है. इसी क्रम में आज 1000 से ज्यादा श्रमिक केरल से साहेबगंज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आ चुके हैं.
श्रमिकों के खिले हुए चेहरे, खुशनुमा मिजाज और उनके घर जाने की चाहत के बीच जिला प्रशासन ने सभी श्रमिकों के लिए खास व्यवस्थाएं की थी.
इन्हीं व्यवस्थाओं तथा तैयारियों को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन केस्पोट्टा बेहद जागरूक दिखे.
उपायुक्त वरुण रंजन एवं पुलिस अधीक्षक केस्पोट्टा ने स्थिति का मुआयना किया एवं बाहरी श्रमिकों से समाज में भेद भाव जैसे भ्रांतियों को भी दूर किया.
उपायुक्त न कहा कि बाहर से आये हुए श्रमिक समाज का अहम हिस्सा हैं एवं इनकी जांच की गई है और वह बिल्कुल स्वस्थ्य हैं, परन्तु इन्हें अभी घर में कुछ अवधि के लिये क्वारंटाइन में रहना होगा.
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने लोगों से बात की तथा उन्हें कोरोना संक्रमण से फैलाव के कारण बताते हुए उनसे सामाजिक दूरी बनाए रखने का आग्रह भी किया.
उपायुक्त रंजन तथा पुलिस अधीक्षक केस्पोट्टा ने मेडिकल स्टॉल का भ्रमण कर संबंधित कर्मियों से जानकरी ली एवं उन्हें सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने स्थल भ्रमण कर श्रमिकों को परोसे जाने वाले भोजन का जायजा लिया तथा सभी से भोजन उपरांत बसों में जाने का आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी को फिलहाल होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा तथा इस अवधि में आप कहीं भी बाहर न निकलें तथा अपने परिजनों से भी सामाजिक तथा शारीरिक दूरी बनाए रखें.
मौके पर पुलिस उपाधीक्षक राजा मित्रा भी लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करते चौकन्ने रहे.