रांची: वैश्य चौधरी कल्याण समिति द्वारा इस जानलेवा वैश्विक महामारी एवं उससे बचाव हेतु लॉकडाउन को पालन करने की स्थिति में जरूरतमंदों के बीच भोजन सामग्री, फेस मास्क एवं सैनिटाइजर के साथ-साथ अन्य जरूरी सामानों का वितरण लगातार जारी हैं. समिति के तरफ़ से प्रतिदिन सैकड़ों लाभूकों के बीच डिस्टेंस मेंनटेन करते हुए भोजन का वितरण किया जा रहा है.
हर दिन मेन्यू के अनुसार अलग-अलग खाना जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही हौसला अफजाई के लिए निगम कर्मियों को अध्यक्ष पुतुल कुमार चौधरी जी के द्वारा सम्मानित करते हुए सम्मान वस्त्र (गमछा), मास्क एवं सैनिटाइजर दिया जा रहा है.
लगातार होने वाले इस सफल आयोजन में समाज के अध्यक्ष पुतुल कुमार चौधरी, महासचिव विनोद कुमार जायसवाल एवं संस्थापक सदस्य कुलदीप नारायण चौधरी, कामेश्वर प्रसाद, विश्वनाथ चौधरी, ललीत कुमार चौधरी के साथ साथ संतोष चौधरी, अजय चौधरी, अनिल चौधरी, संजय चौधरी, पप्पू चौधरी, संजीत चौधरी, परमानंद चौधरी, अजित चौधरी, सुधीर चौधरी, देवेन्द्र चौधरी, रविन्द्र वर्णवाल, रणधीर चौधरी, गुडडू साव, इन्दूभूषण गुप्ता, अजय गुप्ता, मुकेश चौधरी, इंद्रजीत चौधरी एवं अन्य समस्त पदाधिकारियों, सहयोगियों के द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया.