रांची: फोटोजर्नलिस्ट विनय मुर्मू के हॉस्पिटल के बिल का भुगतान करने पर रांची प्रेस क्लब ने सांसद संजय सेठ के प्रति आभार प्रकट किया है .
प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पत्रकार विनय मुर्मू की पत्नी का इलाज गुरु नानक हॉस्पिटल में चल रहा था. बुधवार को छुट्टी के दिन हॉस्पिटल द्वारा 40 हजार का बिल दिया गया. जिसके बाद सांसद संजय सेठ से आग्रह किया गया कि बिल की राशि में कुछ कम करा दिया जाए. सिंह ने बताया इसके बाद सांसद श्री सेठ ने बिल कम कराने के बजाए पूरी राशि 40 हजार का भुगतान स्वयं कर दिया. सांसद संजय सेठ द्वारा एक पत्रकार के लिए किए गए इस उपकार के प्रति रांची प्रेस क्लब परिवार उनका आभार प्रकट करता है.