लोहरदगा: भंडरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा लालपुर गांव निवासी सनी उरांव के पुत्र अंगनू उरांव को अगवा कर लिया है. अगनु की पत्नी बारी उरांव ने गुरुवार को भंडरा थाने को घटना की लिखित सूचना दी है.
आवेदन में कहा गया है कि बुधवार की देर रात 3 नकाबपोश अपराधी घर में प्रवेश कर गए और अगनु को अपने साथ उठा ले गए. मामले की जानकारी मिलते ही भंडरा थाना पुलिस पड़ताल में जुट गई है.