रांची: दक्षिण कोरिया की बहुराष्ट्रीय कंपनी एलजी पालिमार की विशाखापट्टनम स्थित कंपनी के कारखाने से जहरीली स्ट्रायन गैस के रिसाव से अब तक एक बच्चे समेत एक दर्जन से अधिक लोग मौत के शिकार हो गए हैं और एक सौ ज्यादा लोगों की स्थिति गंभीर है.
अब तक एक हजार से अधिक लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रभावित इलाके को खाली कराए जाने के काम में आपदा प्रबंधन की टीम और स्थानीय पुलिस की मदद के लिए नौ सेना की भी सहायता ली जा रही है.
लॉकडाउन – 2 के बाद इस बंद फैक्ट्री को खोले जाने की तैयारी के क्रम में पांच हजार टन की क्षमता वाले टैंकर में केमिकल भरा
जा रहा था. इसी दौरान गैस रिसाव की यह घटना हुयी. यह दुर्घटना पूरी तरह सुरक्षा मानकों की अवहेलना का मामला है.
इस कंपनी को इस बात की खुली छूट नही दी जा सकती है कि वह अपनी जिम्मेदारियों से भागे क्योंकि लाकडाउन की अवधि में कंपनी को यह बात सुनिश्चित करना था कि फैक्ट्री में केमिकल ध्गैस के भंडारण की व्यवस्था की देखभाल गंभीरता से हो रही थी कि नहीं.
रिपोर्ट है कि इसी अवधि में केमिकल से भरे दो ट्रक वहां गए और उसकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गयाऔर इसी से गैस लिकेज हुआ. यह एक अपराधिक कृत्य है क्योंकि कंपनी कम खर्च पर ज्यादा मुनाफा के सिद्धांत के तहत चल रही थी.