रांची: झारखंड के 24 में से 13 जिलों तक कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण पांव पसार चुका था, लेकिन सरकार के प्रयास, स्वास्थ्य विभाग की तत्परता और लोगों की जागरूकता की वजह से 13 में से छह जिला बोकारो, हजारीबाग, धनबाद, गिरिडीह, सिमडेगा और कोडरमा कोरोना वायरस से मुक्त हो चुका है.
बोकारो जिले में कोरोना संक्रमण के 10 मामले आये थे, जिसमें से एक कोरोना संक्रमित की मौत रिपोर्ट आने के साथ ही हो गयी, लेकिन बाकी नौ मरीज पूरी तरह से स्वस्थ चुके है और उनसभी की घर वापसी हो चुकी है. जबकि हजारीबाग जिले में तीन, धनबाद में 3, गिरिडीह में 1, सिमडेगा में 2, कोडरमा में 1 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये थे. से सभी मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके है. वहीं सबसे अधिक मरीज रांची जिले में स्वस्थ हुए है, यहां 93 में से 21 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है, हालांकि एक मरीज की मौत भी हुई है.
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राज्य में गुरुवार को 885 सैंपल की जांच रिपोर्ट आयी, इसमें से 5 पॉजिटिव और 880 निगेटिव केस है. वहीं राज्य में अब तक 17101 सैंपल में से 16969 रिपोर्ट निगेटिव और 132 रिपोर्ट पॉजिटिव है.