रांची: लॉकडाउन-3 के दौरान देशभर के विभिन्न राज्यों के लाखों श्रमिक यहां-वहां फंसे है. पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के भी 126 लोग पिछले डेढ़ महीने से रांची जिले के मूरी स्थित उर्सुलाइन स्कूल में बने सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रूके है.
क्वारंटाइन अवधि पूरा हो जाने पर रांची जिला प्रशासन की ओर से सभी को पश्चिम बंगाल की सीमा तक ले जाया गया, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने राज्य के इन प्रवासी श्रमिकों को रिसीव करने से इंकार कर दिया गया, जिसके कारण वे सभी लौट कर फिर क्वारंटाइन सेंटर में आ गये.