हजारीबाग : लोहसिंघना थाना अंतर्गत इंद्रपुरी चौक के समीप ओकनी मोड़ के पास हाइवा के चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी।
महिला अपने पति व बच्चे के साथ बाइक में सवार हो कर अपने घर रोमी जा रही थी इसी बीच ओकनी मोड़ के पास हाईवा ने अपने चपेट में ले लिया जिसे महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा पति व बच्चे को भी गिरने से चोट लगी है

वही स्थानीय लोगो ने हाइवा चालक को पकड़ कर लोहसिंगना थाना को सौप दिया है मृतिका की पहचान रोसन परवीन के रूप में हुई है जो कि रोमी की रहने वाली थी।
स्थानीय लोगो ने सड़क जाम कर मुवावाजे की मांग में आड़े है घटना स्थल पर सदर सी.ओ ,एसडीपीओ समेत पुलिस बल मौजूद है खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोग 10 लाख का मुआवजा देने की बात कह रहे थे

