जमशेदपुर:- बिष्टुपुर बाजार में मंगलवार को सुबह अचानक कपड़े की दुकान में आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है.
आग की सूचना बाजार के लोगों ने बिस्टुपुर पुलिस और टाटा स्टील अग्निशमन विभाग को दी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते इसने बाजार में बने लगभग 10 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. सभी दुकानें कपड़ों एवं फर्नीचर की बताई जा रही है.
आग लगते ही पूरे बाजार में अफरा- तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही टाटा स्टील की लगभग दस दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में घटों कड़ी मशक्कत करती रही. आग कैसे लगी इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिल सका है. दुकानदारों के समय पर नहीं पहुंचने से दुकान का ताला तोड़कर आग बुझाई गई.
Also Read This: कोरोना के मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए भारतीय नौसेना ने किया AEP का निर्माण
बताया जा रहा है, कि किसी फर्नीचर की दुकान से सबसे पहले आग की लपटें उठते देखा गया, जबतक किसी को कुछ समझ में आता तबतक आग विकराल रूप धारण कर चुका था.
लॉकडाउन के कारण सभी व्यापारी अपने घर में थे, सूचना मिलने पर भागते हुए पहुंचे. फिलहाल खबर लिखे जाने तक नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वैसे यह अग्निकांड साल का सबसे भीषण अग्निकांड माना जा रहा है.
Also Read This: देर रात हिंदपीढ़ी में लोगों ने किया बवाल, प्रशासनिक टीम पर पथराव
जानकारी मिलते ही लॉकडाउन के कारण घरों में फंसे व्यवसायी बाजार की ओर भागते नजर आए. साथ ही सभी दुकानों का शटर तोड़कर आग बुझाने का प्रयास जारी है. एक आंकड़े के अनुसार नुकसान लाखों का नहीं करोड़ों का हो सकता है. क्योंकि सभी दुकानों में सामन खचाखच भरे हुए थे. परिस्थिति को देखकर आग से बचने के लिए बाकी दुकानदार अपने अपने सामान को निकालकर ले जाते नजर आए.