विकास कुमार राम,
गोड्डा: सुन्दर पहाड़ी से चन्दना डमरू एवं गोड्डा की ओर जाने वाली ट्रक व हाइवा डम्फर इन दिनों बेलगाम हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुन्दर पहाड़ी से चन्दना डमरू एवं गोड्डा की ओर धड़ल्ले से ओवर लोड पत्थर वाहन (ट्रक व हाइवा डम्फर ) बिना रोक टोक के चल रही है तथा एक ही माइनिंग चालान में दो ट्रिप वाहन चलने की भी बात प्रकाश मं आयी है.
Also Read This:- कोरोना से संक्रमित मरीज ने की आत्महत्या, सिडनी से लौट था दिल्ली
वहीं सुन्दर पहाड़ी की सिन्द्री नदी , धमनी की गुमानी नदी और धोपहाड़ी के निकट सुखी नदी से बेरोक टोक बालू लोड कर ट्रैक्टर धड़ल्ले से चलने की खबर है साथ ही बंका नदी से क्ल्हाझोर एवं मोहनपुर गांव होकर चन्दना में ट्रैक्टर द्वारा प्रतिदिन बीस से तीस गाड़ी बालू उस क्षेत्र में माफिया द्वारा खपाया जा रहा है.
बताया जाता है कि बालू माफिया इतना सक्रिय है कि अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. जिससे सरकार के राजस्व विभाग को लाखों की नुकसान हो रहा है.
इस बाबत क्षेत्र के लोगों ने अवेध बालू उठाव एवं ओवर लोड गिट्टी ट्रक परिचालन में शीघ्र रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन एवं डी टी ओ से की है.