धनबाद दैनिक आवाज़ के उप संपादक JJA के सक्रिय पत्रकार साथी सुनील कुमार की बेटी पर आज तेज़ाब से हमला की सूचना मिलने पर धनबाद उपायुक्त अमित कुमार एंव एसएसपी धनबाद कौशल किशोर से मिलकर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी एंव सुनील कुमार के आवास पर सुरक्षा देने की मांग झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने की।ज्ञात हो आज ही सुनील के दादा जी का स्वर्गवास हुआ है और परिवार के सारे सदस्य अंतिम संस्कार के लिये गया के लिये निकले हैं।घर पर केवल सुनील की बेटी एंव पत्नी अकेली थीं,उनपर पहले भी चोरों ने धारदार हथियार से हमला किया था।एसएसपी ने संगठन को आश्वस्त किया है कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी होगी।धनबाद उपायुक्त ने सुनील के परिवार को सुरक्षा देने की बात कही है।आज उपायुक्त के समक्ष संगठन के संस्थापक शाहनवाज़ हसन,लल्लन पांडेय, धनबाद जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, महासचिव श्रीकांत श्रीवास्तव, सचिव राजेंद्र वर्मा, प्रदेश सचिव शौकत खान, रविंद्र नाथ चौरसिया, संतोष साव, जितेंद्र कुमार, अफ़रोज़ कुरैशी, राकेश वर्मा, रुस्तम मियाँ,अनोजीत सेन एंव अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे।