रांची: गुरुवार को रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची राय महिमापत रे की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी अनीश गुप्ता, सभी विधानसभा क्षेत्र के आरओ, चुनाव के सफल संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय/नोडल प्रभारी, जिले के सभी बीडीओ/सीओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए.
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीडीओ/सीओ अपने-अपने क्षेत्र में वनरेबिलिटी मैपिंग सुनिश्चित करें. चिन्हित किये गये वनरेबल एरिया में फ्लैग मार्च किया जा रहा है या नहीं, इस पर पैनी नजर रखें.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वनरेबिलिटी मैपिंग को लेकर सिर्फ आंकड़े देने से काम नहीं होनेवाला. चिन्हित वनरेबल एरिया में किसी तरह की घटना होती है तो संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
एसएसपी ने उग्रवाद प्रभावित इलाके में सतर्कता बरतने का निदेश दिया. उन्होंने हिस्ट्री शीटर और चुनाव को नकारात्मक रुप से प्रभावित करनेवाले व्यक्ति/संगठन/टोले/समूह की सूची तैयार करने को कहा ताकि ऐसे तत्वों पर कार्रवाई की जा सके.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मांडर आरओ को वनरेबिलिटी मैपिंग को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा. पदाधिकारियों को राय महिमापत रे ने वनरेबल एरिया में फ्लैग मार्च शिड्यूल बनाने का निदेश दिया साथ ही कहा कि ऐसे क्षेत्र में एक फोन नंबर भी रखें ताकि जानकारी मिलने पर संपर्क किया जा सके.
आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न चेकपोस्ट पर तैनात एसएसटी/एफएसटी द्वारा वाहन जांच की वीडियोग्राफी सुनिश्चित कराने का निदेश दिया.
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के मामले की जानकारी मिलने पर जांच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करें. आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में कार्रवाई में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीडीओ/सीओ वैसे बूथ जहां 10 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई है उसकी जांच कर लें. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ/सीओ को बूथ लोकेशन की पूरी जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने सभी बीडीओ/सीओ से इपिक डिस्ट्रीब्यूशन प्लान की समीक्षा करने को कहा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कलस्टर और बूथ मैनेजमेंट प्लान के लिए बीडीओ/सीओ संयुक्त रुप से जिम्मेवार होंगे. एस्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, क्यू मैनेजमेंट प्लान और बूथों में इंट्री की व्यवस्था का जायजा लेने का निर्देश भी उन्होंने दिया. उन्होंने कहा कि कलस्टर में तैयारियों की समीक्षा उपविकास आयुक्त द्वारा की जायेगी.
प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दिनांक 08 नवंबर को सभी चैकीदारों की ट्रेनिंग होगी, जिसमें सभी चैकीदारों को आवश्यक रुप से उपस्थित होना है.
अनुपस्थिति पर उपायुक्त स्तर पर इसकी समीक्षा की जायेगी. प्रशिक्षण से संबंधित अन्य कार्यक्रमों को लेकर उन्होंने संबंधित कोषांग प्रभारी को निदेश दिये.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि रांची और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में बूथ ऐप का उपयोग किया जायेगा. इसके लिए बूथ ऐप कोषांग बनेगा जिसके वरीय प्रभारी लोकेश मिश्रा होंगे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीडीओ/सीओ को वेब कास्टिंग होनेवाले बूथों पर कम्पार्टमेंट बनाये जाने का कार्य सुनिश्चित करने को कहा.
बैठक में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के गठन के संबंध में समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि 166 में 118 इएलसी का गठन कर लिया गया है.
आय व्यय कोषांग की समीक्षा की दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एक्पेंडीचर आब्जर्वर की फर्स्ट रिपोर्ट की जानकारी ली.
पीएचइडी के अभियंता को राय महिमापत रे ने स्कूलों में खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक करने का निदेश दिया. बिजली विभाग के वरीय अभियंता को उन्होंने सभी बूथों में बिजली व्यवस्था करने को कहा.
बैठक में नगर निगम के सिटी मैनेजर को राय महिमापत रे द्वारा शहरी क्षेत्र के बूथों में साफ-सफाई, पानी और शौचालय की व्यवस्था ठीक करने का निदेश दिया गया.
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोडे़, ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने ने कहा कि इवीएम वेयर हाउस में अब तक योगदान नहीं देनेवाले प्रतिनियुक्त कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में राय महिमापत रे ने सभी बीडीओ/सीओ, आरओ/एईआरओ को पीडब्ल्यूडी एवं 80 वर्ष के उपर के बुजुर्ग वोटर की सूची बनाने का निदेश दिया ताकि बैलेट पेपर से उनका मतदान कराया जा सके.
उन्होंने बताया कि ऐसे वोटरों को बीएलओ के माध्यम से 12 डी फाॅर्म मिलेगा और इसकी रिसीविंग भी उनसे करायी जायेगी.
राय महिमापत रे ने फाॅर्म-6, कम्यूनिकेशन प्लान, पीडब्ल्यूडी मार्किंग, महिला बूथ और माॅडल बूथ प्लान, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, सी-विजील ऐप एवं अन्य कोषांगोें के अब तक किये गये कार्यों की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों से ली और आवश्यक निदेश दिये.