प्रमुख संवाददाता : उपेंद्र कुमार सिंह
झारखंड, 9 जुलाई : झारखंड आंदोलन से उपजा दल सुप्रीमो सुदेश महतो का दल ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन यानि आजसू रघुवर राज में भी सत्ता की हिस्सेदार है । इस दल के कोटे से एक मंत्री पद भी इस दल को मिला है । इस मंत्री पद पर चन्द्रप्रकाश चौधरी के द्वारा एनडीए के घटक के रूप सांसद पद पर विजयी होने का उत्साह भी इस दल पर सर चढ कर बोल रहा है और उत्साहित आजसू अब इस जंग को जीतने के बाद पूरी तरह से भाजपा और एनडीए पर समर्पित दिख रही है ।

विधानसभा चुनाव जल्द ही राज्य में होंगे और जिन मुद्दों को लेकर आजसू राज्य में आंदोलन करती रही है , उन्हीं मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी हालाकी उसका स्वर उतना तल्ख नहीं दिख रहा है । उसे मोदी के साथ साथ भाजपा भा रही है लेकिन चुनाव तो मुद्दों पर रिझा कर ही जनता के बीच जाया जाता है और आजसू इसे भली-भांति जानता भी है ।
वह कितने सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी इसके लिए तो एनडीए गठबंधन में विचार-विमर्श के बाद ही तय हो पाएगा फिलहाल वह विपक्ष पर तंज कस रही है कि झामुमो जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ने की बात कर रही है । वाह झूठा वह झूठा दिलासा भर है क्योंकि विपक्ष में अधिकांश दल सत्ता प्राप्त कर चुके हैं ।

और जिस स्थानीयता की बैतरणी के सहारे हेमंत में अर्जुन मुंडा सरकार से समर्थन वापस लिया था मौका मिलने पर उन्होंने क्या किया और झारखंड के आमजन की भलाई के लिए बड़ा कौन सा काम हेमंत सोरेन की सरकार ने कांग्रेस की सहयोग से पूरा किया विपक्ष सत्ता में आने के लिए तरह-तरह के बयानबाजी तो करता है लेकिन उसकी मंशा कभी भी यहां की जन आकांक्षाओं को पूरा करने की नहीं रही है ।

