नई दिल्लीः ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के बाहरी सेवा प्रभाग (ईएसडी) ने अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहुंच को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. प्रभाग छह पड़ोसी विदेशी भाषाओं में सोमवार से अपने प्रसारण को बढ़ाने जा रहा है. इन छह भाषाओं में दरी, पश्तो, बलूची, मंदारिन, नेपाली और तिब्बती शामिल हैं.
इस संबंध में एआईआर की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि इन सभी भाषाओं में प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की अवधि को बढ़ा कर तीन घंटे प्रति दिन किया जाएगा. अभी यह अवधि एक से डेढ़ घंटा है.
बयान के अनुसार तीन जनवरी से इन छह भाषाओं में रोज सुबह डेढ़ घंटे और शाम को डेढ़ घंटे प्रसारण किया जाएगा. एआईआर ने यह भी बताया कि बर्मी सेवा का समय बदला गया है. अब इसका समय सुबह 8.15 से 9.15 बजे तक से बदल कर सुबह 8.15 से 9.45 बजे तक कर दिया गया है.

