नई दिल्ली: सार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस संक्रमण के चीन से बाहर फैलने को लेकर अन्य देशों को आगाह करते हुए उनसे अपील की है कि सभी राष्ट्रों में इस घातक विषाणु के पहुंचने की आशंका है सभी इससे निपटने के लिए तैयार रहें.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस संक्रमण के चीन से बाहर फैलने को लेकर अन्य देशों को आगाह करते हुए उनसे अपील की है कि सभी राष्ट्रों में इस घातक विषाणु के पहुंचने की आशंका है सभी इससे निपटने के लिए तैयार रहें. जिनेवा, स्विट्जरलैंड में डब्ल्यूएचओ प्रमुख तेदरोस अदहानोम गेब्रेयसस ने कहा कि उन लोगों के भी इस विषाणु से संक्रमित होने के चिंताजनक मामले सामने आए हैं, जो कभी चीन नहीं गए.
ऐसे कुछ मामलों का पता चलना वायरस के अन्य देशों में फैलने की ओर इशारा हो सकता है. गेब्रेयसस ने कहा कि कोरोना वायरस का चीन के बाहर प्रसार धीमा हुआ है, लेकिन यह कभी भी बढ़ सकता है. वायरस से विश्व स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई है. इस स्थिति से निपटने के लिए सभी देशों को अपने प्रयास तेज कर देने चाहिए.
डब्ल्यूएचओ ने उन चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को असली हिरो घोषित किया जो अपना जीवन जोखिम में डालकर इस महामारी को काबू करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. वित्तीय एकजुटता की भावना के तहत दान देने वालों को डब्ल्यूएचओ धन्यवाद करता है लेकिन हम अभी 67 करोड़ 50 लाख डॉलर के लक्ष्य तक नहीं पहुंचे है.
चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 908 हो गई है और इसके संक्रमण के 40,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है. लगभग सभी देशों ने चीन के साथ अपने हवाई सम्पर्क को रोक दिया है. चीन का वुहान प्रांत की फिश मार्केट को कोरोना वायरस का केन्द्र माना जा रहा है. डॉक्टरों ने पुष्टी की है कि ये वायरस पैंगोलिन और चमगादड़ से इंसानों में फैला है.