रांची : झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासी समुदाय के लोग विश्व आदिवासी दिवस मना रहे हैं. वहीं राजधानी रांची के अधिवक्ताओं ने भी आदिवासी दिवस पर अपनी शुभकामनाएं जताते हुए रांची के बार एसोसिएशन से अल्बर्ट एक्का चौक तक मार्च किया.
Also Read This:- बारिश के कारण रुका खेल, क्रिकेट का सबसे खराब हिस्सा : कोहली
इस दौरान बार एसोसिएशन के संजय विद्रोही ने राज्य के तमाम आदिवासी भाइयों को शुभकामनाएं देते हुए सरकार से उनके हक-अधिकार देने की मांग की. संजय विद्रोही ने कहा कि लंबे समय से आदिवासी समुदाय अपने जल, जंगल, जमीन और हक-अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसके बावजूद सरकार खामोश है.
इसलिए सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द उनके तमाम अधिकारों को दे, ताकि वे भी पूरी स्वतंत्रता से अपने को राज्यवासी होने पर गर्वं महसूस कर सके.