दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुट निरपेक्ष (NAM) देशों के सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने कहा कि मानवता एक बड़े संकट का सामना कर रही है.
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान की काली करतूतों को भी गिनाया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक ओर दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रही है और दूसरी तरफ कुछ लोग आतंकवाद, फेक न्यूज (झूठी खबरें) और फर्जी वीडियो जैसे वायरस फैलाने में जुटे हैं.
गुट निरपेक्ष देशों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “इस संकट के दौरान हमने दिखाया है कि एक वास्तविक जन आंदोलन बनाने के लिए लोकतंत्र, अनुशासन और निर्णायकता एक साथ कैसे आ सकते हैं. अपनी जरूरतों के बावजूद हमने 123 सहयोगी देशों को चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित की है.”