झारखंड
रांची : झारखंड राज्य के करीब 80000 आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई है, और इस बार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से अंतिम लड़ाई की बात कर रहे हैं. मालूम हो कि समान कार्य समान वेतन नियमावली बनाकर तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने सहित सम्मानजनक वेतन जैसी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई है.
Also Read This:- झारखंड में 5 लाख नये सदस्य बनेगी राजद, देश में एक करोड़ का लक्ष्य : दुर्गेश यादव
आंगनबाड़ी सेविकाओं की माने तो वर्तमान के साथ-साथ पिछले सभी सरकारों को अपनी समस्या और मांगों से अवगत कराया लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन अब हम सीधे तौर पर सरकार से मांग करते हैं कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम पीछे नहीं हटेंगे और हमारा अनिश्चितकालीन हड़ताल भी लगातार जारी रहेगा.